itel a50 : हम सभी जानते हैं कि itel स्मार्टफोन कंपनी कम बजट के फोन में जबरदस्त फीचर्स देती है और इसी चीज को आगे बढ़ाते हुए आईटेल ने भारत में एक बहुत ही सस्ता फोन लॉन्च कर दिया है जो काफी अच्छे फीचर्स के साथ आता है। आईफोन के जैसा देखने वाला ये फोन गरीबों से लिए एक वरदान साबित हो सकता है तो चलिए दोस्तों itel a50 के बारे में डिटेल्स में चर्चा करते हैं
Table of Contents
itel a50 Display
itel a50 में आपको 6.6 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलती है जिसकी पीक ब्राइटनेस 480 निट्स है। रेजोल्यूशन 720×1612 और डेंसिटी 267 पीपीआई है।
कैमरा
फोन के बैक साइड में एक सिंगल 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन के साइड बटन के ऊपर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है जो अच्छे से काम करता है।
Performance
itel a50 एंड्रॉइड 14 पर चलता है। परफॉर्मेंस के लिए Unisoc t603 एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है जो कि कीमत रेंज के हिसाब से बढ़िया है। आईटेल ए40 स्मार्टफोन का ANTUTU स्कोर 1 लाख 40 हजार है।
Storage
Phone में 3 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता है जो सामान्य उपयोग के हिसाब से ठीक है। अगर आप स्टोरेज को बढ़ाना चाहते हैं तो आप अलग से मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं।
Connectivity
फोन में आपको 4जी का सपोर्ट मिलता है, साथ ही सैट वाईफाई ब्लूटूथ जीपीएस जैसे सेवाएं भी मिलती हैं।
Battery
Smartphone में एक 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है। और 10 वॉट का एक चार्जर भी मिलता है जो फोन को ठीक-ठाक स्पीड से चार्ज करता है। सामान्य उपयोग में आप एक सिंगल चार्ज में दिन भर फोन का उपयोग कर सकते हैं।
itel a50 Price in India
स्मार्टफोन को आप Amazon से केवल 5999 में खरीद सकते हैं और आपके बैंक और कार्ड ऑफर में आप और डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी अच्छी लगी हो तो हमें जरूर बताएं