Samsung S24 Ultra : नमस्कार दोस्तो. सैमसंग ने आपका एक जबरदस्त गेमिंग फोन भारत में लॉन्च किया है जो लोगो के बीच बहुत लोकप्रिय हो रहा है। ये फोन सैमसंग का फ्लैगशिप फोन है जिसका नाम Samsung S24 Ultra है। तो चलो दोस्तो, इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स को डिटेल्स में देखें-
Table of Contents
Design and Display
ये स्मार्टफोन में आपको ग्लास बैक और ग्लास फ्रंट मिलता है। डोनो साइड ही आपको कॉर्निंग गोरिल्ला आर्मर की सुरक्षा दी गई है। फोन का फ्रेम हमें टाइटेनियम का मिलता है। फोन IP68 की रेटिंग के साथ आता है जिसमें ये फोन धूल और पानी प्रतिरोधी बन जाता है।
Samsung S24 Ultra में आपको 6.8 इंच की डायनामिक LPTO एमोलेड डिस्प्ले मिलती है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। फोन की पीक ब्राइटनेस 2600 निट्स है और साथ ही HDR10+ का भी सपोर्ट मिलता है, जिससे वीडियो देखने का अनुभव काफी अच्छा हो जाता है। अगर रेजोल्यूशन की बात करें तो आपको 1440×3120 पिक्सल का मिल जात है और साथ ही 505 PPI की डेंसिटी भी देखने को मिलती है।
Samsung S24 Ultra Camera
फोन के बैक में आपको 4 कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 200MP+10MP+50MP+12MP 4 कैमरा मिलता है। इस कैमरा सेटअप में आपको 100x तक का ज़ूम भी दिया गया है और साथ ही आप 8k वीडियो शूट कर सकते हैं।
फ्रंट में आपको 12 मेगापिक्सल का एक सिंगल कैमरा मिलता है जिसमें आप 4k वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
Performance
Samsung S24 Ultra लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 पर चलता है। Samsung S24 Ultra में आपको 7 तक का Major Android Update मिलने वाला है। अगर प्रोसेसर की बात करें तो Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 (4nm) ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है जिसकी स्पीड 3.39 GHz है। स्मार्टफोन Samsung S24 Ultra का AnTuTu Score 1.5 मिलियन है
Multimedia and Gaming
Samsung S24 Ultra में आपको 6.8 इंच की बड़ी डिस्प्ले और साथ ही HDR10+ का सपोर्ट मिलता है। जिसे आप आसान से HD कंटेंट का मजा ले पाओगे। डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ फोन का ऑडियो आउटपुट बहुत ही शानदार मिल जाता है। अगर गेमिंग की बात है तो ये फोन गेमर्स को पहली पसंद है क्योंकि 8 Gen 3 प्रोसेसर बहुत ही अच्छी परफॉर्मेंस निकाल के देता है। और उच्चतम सेटिंग्स पे गेम्स खेल सकते हैं। आप BGMI 90fps में बिना Lag के आनंद ले सकते हैं।
Memory
Samsung S24 Ultra में आपको 3 स्टोरेज वेरिएंट देखने को मिलते हैं, पहले वेरिएंट में आपको 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता है, दूसरा स्टोरेज वेरिएंट 12 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज का मिल जाता है। हायर वेरिएंट 12 जीबी रैम और 1टीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलता है। स्टोरेज टाइप हमें UFS 4.0 मिलता है जो बहुत ही तेज काम करता है।
Connectivity
Samsung की तरफ से आने वाला ये गेमिंग 5जी फोन वाईफाई 7 और ब्लूटूथ 5.3 के साथ आता है और साथ ही NFC का भी सपोर्ट मिलता है। USB Type C 3.2 मिल जाता है जो वीडियो स्ट्रीमिंग को और भी स्मूथ बना देता है।
Battery
Samsung S24 Ultra में आपको 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन 45 वॉट चार्जर को सपोर्ट करता है जो 30 मिनट में फोन को 65% चार्ज कर सकता है। फोन में आपको 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है और 4.5 वॉट की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।
Samsung S24 Ultra Price in India
भारत में कीमत: इस स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट आप अमेज़न से 121999 रुपये में खरीद सकते हैं। वही 12 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट आप 129999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन आपका 5000 आसान EMI पर भी मिल जाता है और कुछ बैंक और कार्ड के ऑफर्स में आप फोन को और भी सस्ता खरीद सकते हैं।
अगर हमारा द्वार दी गई जानकारी पसंद आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
1 thought on “Samsung S24 Ultra : 200 मेगापिक्सेल कैमरा और जबरदस्त परफॉर्मेंस वाला है ये 5G स्मार्टफोन”