IQOO Z9S Pro 5G : IQOO स्मार्टफोन हमेशा से अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं। उस चीज़ को आगे बढ़ाते हुए आईकू ने भारत में अपना नवीनतम फोन IQOO Z9S Pro 5G लॉन्च कर दिया है जो काफी दमदार फीचर्स के साथ आता है तो चलिए दोस्तों फटाफट IQOO Z9S Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स को जान लेते हैं।
Table of Contents
IQOO Z9S Pro 5G Camera
स्मार्टफोन में आपके रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। जिसे आप 4k वीडियो रिकॉर्डिंग आसान से कर पाओगे। फ्रंट में आपको 16 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा मिलता है जो पोर्ट्रेट फोटो बहुत अच्छी क्लिक करता है।
Display
फोन में आपको 6.77 इंच की Amoled डिस्प्ले मिलती है जिसका रेजोल्यूशन 1080×2392 पिक्सल है। रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और डेंसिटी 388 PPI है। पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स की मिल जाती है जिसे आउटडोर में फोन को इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। फोन में आपको HDR10+ का सपोर्ट मिलता है जिससे आप हाई क्वालिटी वीडियो देखने का लुत्फ उठा पाएंगे।
Battery and Storage
फोन में आपको 5500 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जो दो तक आराम से चल जाएगी। साथ ही 80 वॉट का फास्ट चार्जर दिया गया है जो 21 मिनट में फोन को 50% चार्ज कर देता है। 7.5 वॉट की Reverse Wired चार्जिंग भी फोन में आपको मिल जाती है।
अगर स्टोरेज की बात करें तो स्मार्टफोन में आपको 3 स्टोरेज वेरिएंट मिलते हैं जिनमें 8+128GB, 8+256GB, 12+256GB स्टोरेज मिल जाता है। स्टोरेज टाइप UFS 2.2 मिल जाता है।
IQOO Z9S Pro Processor
फोन में बहुत तेज Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 (4nm) ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.63 गीगाहर्ट्ज है। ये स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 पे आधारित है। IQOO Z9S Pro 5G का AnTuTu Score 8 लाख 20 हजार है।
IQOO Z9S Pro Specifications
फोन एक आपको 4जी Volte और सभी भारतीय 5G Bands का सपोर्ट मिलता है और साथ में WiFi 6, Bluetooth 5.4, FM रेडियो और USB Type C 2.0 का सपोर्ट भी मिलता है।
IQOO Z9S Pro Price in India
फोन के 8 जीबी+128 जीबी वेरिएंट की कीमत 24999 रुपये है। 8 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 26999 रुपये और 12 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 28999 रुपये है। कार्ड ऑफर में आपको 2000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल सकता है। फ़ोन को आप 1406 रुपये की आसान EMI पर खरीदारी कर सकते हैं।
IQOO Z9S Pro Review
ये फोन एक मिड रेंज फोन है। फ़ोन देखने पर बहुत ही प्रीमियम नज़र आता है। इस प्राइस रेंज में ये फोन काफी अच्छी डील हो सकता है
1 thought on “IQOO Z9S Pro 5G : धांसू कैमरा क्वालिटी और जबरदस्त प्रोसेसर से लैश 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च”